Business Idea : How To Start T-Shirt Printing Business मात्र 50 हजार रुपये की लागत में शुरू करें टी-शर्ट प्रिटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी आपकी बंपर कमाई
Table of Contents
ToggleT-Shirt Printing Business
आज के समय का बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारें में अगर बात की जाए तो इस इस लिस्ट में मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस टीशर्ट प्रिंटिंग का नाम काफी पापुलर है। टीशर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस आज काफी तेजी से फलफुल रहा है। आज आप कहीं भी चले जाइए वहां टीशर्ट पहने युवा-युवतियॉ आपको अच्छी खासी संख्या में मिल जायेगें। कितने तो स्कूल-कालेजों में टीशर्ट को ड्रेस के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आज कल पार्टी में एक जैसे टीशर्ट पहनने का प्रचलन भी तेजी से जोर पकड रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस में बहुत अधिक पैसे की भी जरूरत नहीं होती है। आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अगर आपके पास अच्छी पूंजी है तो इसे वृहद पैमाने पर भी शुरू कर सकते हेैं। आजकल यह बिजनेस बहुत तेजी से फलफूल रहा है वैसे यह बिजनेस बड़े शहरों में आपको अधिक देखने को मिलेगा लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में भी यह बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है। यह बिजनेस 50-60 हजार रुपये की पूंजी लगाकर आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकेंगे।
बस इसके लिए आपको अपनी मार्केेटिंग स्ट्रेजी बहुत ही स्ट्रांग बनानी होगी। इसके साथ ही आपको आनॅलाइन मार्केटिंग पर विशेष फोकस करना होगा।
तो आइए टीशर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस माडल को विस्तार से समझने का प्रयास करते हेैं कि इस टीशर्ट प्रिंटिंग व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कैसे प्लानिंग करनी होगी। कितनी लागत लगेगी, कितना स्थान, कौन सी मशीन, जिसकी लागत कितनी होगी, मार्केटिंग प्लान कैसे बनाना है आदि बातों पर विस्तार से मंथन करेगें जिससे आपको इस टीशर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को शुरू करने में कोई विशेष दिक्कत न आए। बस आपको इस आर्टिकल को शुरू से अन्त तक ध्यान से पढना है, अन्यथा बिजनेस प्लानिंग बनाने में दिक्कत आ सकती है।
T-Shirt Printing बिजनेस में अनुमानित लागतः-
कोई भी बिजनेस को शुरू करने के पहले आदमी अनुमानित लागत पर ध्यान देता है। इसके बाद ह ीवह आगे की प्लानिंग करता है। अगर आप कम पूंजी में इस बिजनेस को प्रारम्भ शुरू करना चाहते हैं तो इसे आप 50 हजार रुपये तक की पूंजी से भी इसे शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सारा रॉ मटेरियल भी आ जाएगा.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन खरीदनी होगी जिसकी लागत 10-15 हजार में आ जाती है। वैसे इसमें भी अच्छी क्वालिटी, थ्री डी प्रिटिंग मशीन भी आती हैं जो महंगी होती है। इसके अलावा अगर आप दुकान खोलने की प्लानिंग करते हैं तो इसके लिए आपको फर्नीचर आदि को बनाने में कुछ पूंजी लगानी होगी। आपको एक कम्प्यूटर व प्रिंटर की भी आवश्यकता होगी। कुछ अन्य रॉ मैटिरियल में आपका 10 हजार रूपये लग सकता है। उसमें भी अगर आप अपनी कंपनी का टी शर्ट प्रिंटिंग प्लानिंग कर रहे हैं तो। अगर आप लोगों का टी शर्ट लेकर उसे ही प्रिटिंग कर रहे हैं और कम लागत में आपका काम शुरू हो जायेगा। वैसे कुछ बडा करने के लिए आपको अपनी डिजाइन की हुई टी शर्ट को मार्केट में सेल करने के लिए आना होगा तभी मुनाफा अधिक होगा और एक पहचान होगी।
वैसे अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेसको शुरू करते हैं तो इसमें आपको करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। इसमें आप आसानी से मैनुअली मशीन की मदद से कम समय और बडी मात्रा में टीशर्ट तैयार कर सकते हैं।
T-Shirt Printing बिजनेस को कैसे शुरू करें?
टी शर्ट प्रिंटिंग काम के लिए आप छोटी सी दुकान से या फिर अपने घर से भी प्रारम्भ कर सकते हैं। इस टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस प्रारम्भ करने के लिए सर्वप्रथम एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। जिसके लागत के बारें में आपको हमने पहले ही बता दिया है। इस बिजनेस को प्रारम्भ करने के लिए आपको एक कंप्यूटर, प्रिंटर, हीट प्रेस,, कागज, रॉ मैटेरियल के तौर पर टीशर्ट की जरूरत होती है। अब अगर आप के पास डिजाइन स्किल है तो बहुत ही अच्छी बात है। वैसे आज के समय में कम्प्यूटर पर हजारों तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं जिन्हें थोडी बहुत अदल बदल कर आप अपनी टी शर्ट में प्रिटिंग कर सकते हैं।
अब आपके मन यह प्रश्न उठेगा प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी? तो इसके लिए आपके शहर में या फिर दिल्ली आदि से भी आप सस्ते दरों में प्लेन सफेद, लाल, पीला आदि रंगों में थोक में शर्ट उठा सकते हैं। इसके बाद आप इसमें से कुछ टी शर्ट को तैयार कर डिस्पले अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर, दुकान पर कर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं और आर्डर उठा सकते हैं।
इसके साथ ही आप प्लेन शर्ट दिखाकर आप स्कूल कालेजों, होटल, रस्टेरेंट स्टाफ, स्पोर्ट प्लेयर का आर्डर उठा कर उनके मन मुताबिक प्रिंट कर मुनाफा कमा सकते हैं। यह कैसे होता है? यह प्रश्न भी काफी महत्वपूर्ण है। इन टीशर्ट को कस्टमाइजटीशर्ट कहते हैं। कस्टमाइज से अर्थ होता है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए, आप उन्हें वैसा ही बना कर दे देते हैं। धीरे धीरे अन्य वस्तुओं पर भी आप आर्डर उठा सकते हैं।
प्रिटिंग टी शर्ट बिजनेस में क्या फायदा है-
जहां तक इस बिजनेस में कमाई मुनाफा की बात की जाए तो यह बहुत अच्छी होती है। एक बार अगर आप अपनी शापॅ खोल लेते हैं और कम्प्यूटर के साथ प्रिंटिंग मशीन आदि लगा देते हैं तो आपको केवल रॉ मैटिरियल पर ही खर्च करना होता है। आज अगर टीशर्ट प्रिंटिंग की लागत की बात की जाए तो मार्केट से 50 रुपये से 90 रुपये में प्लेन टीशर्ट आसानी से मिल जाएगी. अगर बडे पैमाने पर आप करना चाहते हैं तो दिल्ली में यह और कम रेट में आपको मिल सकता है। जिस पर कोई आकर्षक डिजाइन प्रिंट करने के बाद आप एक टीशर्ट की लागत 100 से 200 रुपये तक बेच सकते हैं। ऐसे में करीब 20 से 30 रुपये का खर्च एक टी शर्ट पर आएगा। जिसमें लेबर चार्ज, बिजली, दुकान का किराया आदि भी जोड सकते हैं। बस आपके पास बिजनेस स्कील होनी चाहिए। जैसे-जैसे आप का यह बिजनेस डेवलप होने लगे तो आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। इस बिजनेस में 30 से 50 प्रतिशत तक कमाई आसानी से की जा सकती हैं।
T-Shirt Printing बिजनेस की बेहतरीन मार्केटिंग प्लानिंग करना-
किसी भी बिजनेस को फैलाने व अधिक से मुनाफा कमाना आपके बिजनेस मार्केंटिंग प्लान पर निर्भर करता है। इसके बिना सब कुछ होते हुए भी आप का बिजनेस ग्रोथ नहीं कर पाता है। इसलिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए।
1:- पहला अगर आप शॉप खोल रहे हैं तो हो वह चौराहा, स्कूल-कालेज, हास्टल, मेन रोड, बडी कालोनियों, पार्क, टूरिस्ट प्लेस के आसपास होना चाहिए। इसके साथ अपने टी शर्ट का बेहतरीन डिस्पले आपकी शापॅ में होना चाहिए। जिससे लोग आकर्षित हो सके।
2:- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप अपना प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा आपको लेना होगा। आपको अपना एक ब्रांड बनाकर या तो खुद या फिर किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसे सेल करने की कोशिश करनी होगी।
3:-आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी अगर आपकी अच्छी है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटजी आज के समय का सबसे कारगर उपाय है। इसके तहत आपके पास बैठे बैठाए दूर दराज से आपके पास आर्डर आते है। इसमें आपका वेब साइट, ऐप काफी सहायक हो सकता है। बेवसाइट व ऐप पर अपने टी शर्ट के आकर्षक नमूने का खूबसूरत डिस्पले फोटोज लगा कर आप घर बैठे आर्डर उठा सकते हैं। बिना शापॅ खोले अपने घरों से ही इस आनलाइन के माध्यम से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकतेे हैं। हॉ लोकल स्तर पर इसके लिए आपको एक डिलिवरी व्याय की जरूरत पडेगी। वहीं आप चाहे तो अन्य कोरियर से भी सम्पर्क कर अपनी आनॅलाइन डिलेवरी किसी भी शहर में करा सकते हैं। इससे आपका बिजनेस देश भर भी फैल सकता है। इससे आपका बिजनेस बहुत तेजी से ग्रोथ करेगा। आज के समय में फेसबुक व इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट की सहायता से आप अपनी शापॅ का मुफ्त में प्रमोशन भी कर सकते हैं।
4:- अगर आप होलसेल टी शर्ट का व्यवसाय करना चाहते हैं और अधिक निवेश करना चाहते हैं। तो आपको अपने बिजनेस मॉडल को और खूबसूरती से बनाना होगा। इसके लिए आपको अलग से अपनी मार्केटिंग प्लान करनी होगी। इसके लिए आपको बड़े- बड़े, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, आफिस, स्पोर्ट गेम वालों के यहां अपने एजेंट को भेजना होगा। इसके लिए आपको एक अपने टी शर्ट का एलबम तैयार करना चाहिए। जिसे आप दिखाकर आप आर्डर उठा सके। इससे अपने बिजनेस में आप तेजी से ग्रोथ कर सकते हैं।
5:-आप सोशल मीडिया पर अपने टी शर्ट की एड्स को चला कर अपने आर्डर उठा सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा।
इस कारण से भी आपके टीशर्ट की अच्छी खासी बिक्री शुरू होने लगेगी और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
T-Shirt Printing बिजनेस का भविष्य कैसा है-
जहां तक इस बिजनेस का प्रश्न है तो यह बिजनेस आज के समय का बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और बहुत तेजी से लोग इस बिजनेस में आकर्षित कर रहे हैं। इसका कारण इसमें बहुत ताम झाम नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि एक छोटी पूंजी लगा कर धीरे धीरे बडा व्यवसाय खडा किया जा सकता है। जब यह बिजनेस चल निकले तो आप अब टीशर्ट प्रिंटिंग के साथ ही साथ पर्स प्रिंटिंग, काफ़ी मग प्रिंटिंग, कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट व हुडी प्रिंटिंग पर भी फोकस कर अच्छा नाम और पैसा कमा सकते हैं।
T-Shirt Printing बिजनेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर-
प्रश्न: टी शर्ट प्रिटिंग बिजनेस का क्या भविष्य कैसा है।
उत्तर: इस बिजनेस का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है। बस सबकुछ आपके पास संसाधन, निवेश और इन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपकी मेहनत, बिजनेस स्ट्रेटजी क्या है और आप किस तरह से प्रोफेशनली इस काम को करते हैं। यह सब कला आपमें है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है।
प्रश्न: क्या इस व्यवसाय कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
उत्तर: बिल्कुल, इसे आप घर से 50 से 60 हजार की पूंजी से भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप सोसल मिडिया का उपयोग करना बाखूबी से जानते हैं तो आपके पास ग्राहकों की कमी नहीं होगी।
प्रश्न: क्या इस व्यवसाय को प्रारम्भ करते समय लाइसेंस की जरूरत पडती हैं।
उत्तर: बिजनेस केे शुरूआती दौर में आप उसी तरह से शुरू कर सकते हैं। बाद में आप को एक जीएसटी नम्बर लेना होगा। जिससे आप अपने ब्रांड को आगे तेजी से ग्रोथ कर सके। इसमें भी कोई विशेष खर्चा नहीं आता है।
प्रश्न: क्या इस व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिए बैंक कोई लोन देता है ?
उत्तर: हॉ, आप एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बना कर किसी बैंक के मैनेजर से मिल कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
विजय श्रीवास्तव : विगत 25 वर्षो का पत्रकारिता का अनुभव। हिन्दुस्तान, स्वतंत्र चेतना सहित कई न्यूज पत्र-पत्रिकाओं व कई पुस्तकों के संपादन का अनुभव। विगत 6-7 वर्षो से न्यूज वेब पोर्टल, यूटयूब पर कार्य कर रहे हैं।