Business Idea Solar Panel : सोलर पैनल का बिजनेस-लाखों की कमाई, बेहतर भविष्य

Solar Panel
अगर आप बेरोजगार है और कुछ अच्छे बिजनेस के बारें में प्लानिंग कर रहे है तो ऐसे में बेस्ट बिजनेस आइडियाज में आज के डेट में सोलर पैनल बिजनेस एक तेजी से ग्रोथ करने वाला बिजनेस है। आज देश क्या पूरे विश्व में जिस हिसाब से बिजली की मांग लगातार बढती जा रही है, ऐसे में पूरा विश्व इसके विकल्प को तलाशने में लगा है। जिसमें Solar उर्जा इसका सबसे सशक्त विकल्प के रूप में उभर रहा है। इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस में सरकार भी आपको बराबर तरह-तरह की योजना से सहयोग भी करती रहती है। केंद्र और राज्य सरकारों ने प्रचार प्रसार के दृष्टिगत अधिक से अधिक लोगों तक सौर ऊर्जा पहुचाने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं। इसके साथ यह बिजनेस विद्युत की कमी और लोड शेडिंग से बचने का भी सबसे बेहतरीन तरीका है, खासकर कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में इस स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आज देश में बढ़ती ऊर्जा की मांग को ध्यान में रखकर सरकार सेालर बिजनेस माडल को पूरा सपोर्ट कर रही है। तो इस तरह से सोलर उर्जा का बिजनेस भविष्य का बेहतरीन बिजनेस साबित हो सकता है।


सौर उर्जा क्या है?


सर्वप्रथम हम संक्षेप में समझते हैं कि सौर उर्जा क्या है। सीधे अर्थो में अगर समझा जाए तो सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सोलर ऊर्जा कहते हैं। जब हम सूर्य से प्राप्त होने वाली उर्जा या धूप को एक पैनल द्धारा उसे विद्युत उर्जा में कनवर्ट कर दे देते हैं तो वह सोलर उर्जा कहलाती है। जैसा कि आप जानते है कि देश में विद्युत संकट लगातार बढ़ रहा है। गर्मियों के दिन में तो स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज 75 वर्षो बाद भी आधी अधूरी बिजली मिल रही है। ऐसी स्थिति में सोलर ऊर्जा आज के समय में विद्युत उर्जा का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।


सौर ऊर्जा व्यवसाय कैसे शुरू करें


किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस व्यवसाय के बारें में विस्तार से गहन अध्ययन कर लेना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि उस बिजनेस लोगों से मिलकर उनका मार्गदर्शन लें जिससे आपको उस बिजनेस के बारें में अच्छाईयॉ और बुराईयों का पता चल सके। किसी भी बिजनेस की योजना बनाने में आपको विशेषकर निवेश क्षेत्रों का प्रबंधन करना, कच्चे माल के सस्ते कीमत में प्राप्त करने के प्रतिष्ठानों की जानकारी करना, जहां आप बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं वहां की इस लाइन की व्यावसायिक मार्केट की स्थिति क्या है, मैनफैक्चरिंग व मार्केटिंग टीम की व्यवस्था करना, उन्हें तथा अपने को समुचित प्रशिक्षण व अनुभव को साझा करना, तकनीकी जानकारी के लिए एक अनुभवी व्यक्ति को अपने टीम में रखने के साथ सबसे महत्वपूर्ण है कि वित्तीय प्रबन्धन।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरुआती चरण में अधिक पूंजी आवश्कता होती है ऐसे में लोन आदि के लिए भी आपको तैयार रहना होता है। ऐसे में कई निजी और सार्वजनिक वित्तीय संस्थान हैं, जो लोन उपलब्ध कराते हैं। जिसमें बैंक, एनबीएफसी, लघु और सूक्ष्म वित्त बैंक, ग्रामीण और क्षेत्रीय बैंक, एमएसएमई ऋण प्रदान करते हैं।

व्यवसाय को वैध बनाना और अधिकृत करना-


कोई भी बिजनेस जब आप शुरू करते हैं तो आपको कुछ फार्मेल्टी पूरी करनी होती है। जिससे आपको भविष्य में करने में कठिनाई नहीं होती है। किसी भी बिजनेस को बिजनेस कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत, एक व्यवसाय को निम्नलिखित रूपों के तहत एक कंपनी के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक होता है।


सोलर उर्जा बिजनेस में अनुमानित लागत –


किसी भी बिजनेस के प्रारम्भ करने में सबसे महत्वपूर्ण पार्ट वित्तीय प्रबन्धन हैं। अधिकतर देखा जाता है कि लोग किसी बिजनेस के शुरू करने के लागत के बारें में सही आकलन नहीं करते हैं और र्प्याप्त पैसा न होने के बावजूद बिजनेस प्रारम्भ कर देते हैं और बाद में उन्हें जहां कई बार अपने बिजनेस का बंद तक करना पडता है। जहां तक सोलर उर्जा के व्यवसाय की बात करें तो तो सोलर पैनल कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में 8 से 10 लाख रुपए का खर्च अमूनन आता है जबकि अगर बाप सरकारी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको कम खर्च आता है। इसके साथ अगर आप सोलर प्लांट लगाने की प्लानिंग कर रहे हेैं तो आपको 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से लागत आती है। तो इस तरह से आप को इसके हिसाब से प्लानिंग कर ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए।


Solar Panel किसे कहते हैं-


आइए समझने का प्रयास करते हैं कि सोलर पैनल कहते किसे हैं। सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण होता है, जिस पर जब सूर्य की सीधी किरण पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को विद्युत उर्जा में कनवर्ट कर देते हैं। इस बिजनेस का सबसे महत्वूपर्ण पार्ट सोलर पैनल ही है। जिसे आप अधिकतर घरों, सरकारी कार्यालयों के छतों पर देख सकते हैं।


Solar Panel के बिजनेस के प्रकार –


अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपके पास सोलर में भी बहुत से ऑप्शन्स हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुनकर इस बिजनेस को प्रारम्भ कर सकते हैं। सोलर उर्जा से चलने वाले बहुत से प्रोडक्ट आज के दिनों में बाजार में उपलब्ध हैं। जैसे सोलर बल्ब, सोलर पंप, सोलर वाटर हीटर, सोलर मोबाइल चार्जर आदि। आज इन उत्पादों को बेच कर भी लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। इस तरह के प्रोडक्ट में आपकी कम पूंजी भी लगेगी।


सोलर प्लांट लगाना-


अगर आप बडा प्लानिंग कर रहे हैं और आपके पास खाली अपनी जगह है या अच्छी खासी पूंजी है तो आप वहाँ पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। सोलर प्लांट से जो बिजली उत्पादित होगी तो उसे आप आसपास बिजली की सप्लाई कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह काम ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कारगर साबित हो सकता है।


सोलर व्यवसाय के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करना-


केन्द्र व प्रदेश सरकार इस व्यवसाय को बहुत प्रमोट कर रही हैं। इसके लिए वह सब्सिडी भी देती है जिसकी सहायता से आप इन्हें स्थापित कर सकते हैं। आपको जानकारी के बता दें कि ैडम् के अंतर्गत आने वाले व्यवसायों पर आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है। जिससे इन व्यवसायों में सोलर पैनल का व्यापार, सोलर उपकरणों का व्यापार, सोलर उपकरणों का रखरखाव एवं सफाई का व्यापार, सोलर सलाहकार आदि प्रकार के व्यवसाय बहुत ही अच्छी तरह से किया जा सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जो बराबर चलने वाला बिजनेस है। इसकी तरफ लोग आज तेजी से आकर्षिक भी हो रहे हैं क्यों कि आज जिस तरह से महंगाई के साथ विद्युत के रेट लगातार बढ रहे हैं तो ऐसे में एक बार पैसा लगा कर लोगों की अच्छी खासी बचत होने से आज अधिकतर लोग सोलर पैनल लगवा रहे हैं।


Business की बेहतरीन मार्केटिंग प्लानिंग करना-


किसी भी बिजनेस को फैलाने व अधिक से मुनाफा कमाना आपके बिजनेस मार्केंटिंग प्लान पर निर्भर करता है। इसके बिना सब कुछ होते हुए भी आप का बिजनेस ग्रोथ नहीं कर पाता है। इसलिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए।
1:- आप जहां अपनी दुकान शॉप खोल रहे हैं तो हो वह चौराहा या मेन रोड, बडी कालोनियों के आसपास होना चाहिए। जिससे लोग आसानी से आप के शापॅ तक पहुच सके।
2:- अपने प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा आपको लेना होगा। आपको अपना एक ब्रांड बनाकर या तो खुद या फिर किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसे सेल करने की कोशिश करनी होगी। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी अगर आपकी अच्छी है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रेटजी आज के समय का सबसे कारगर उपाय है। इसमें आपका वेब साइट, ऐप काफी सहायक हो सकता है।
3:-आज के समय में फेसबुक व इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट की सहायता से आप अपनी शापॅ का मुफ्त में प्रमोशन भी कर सकते हैं।
4:-आपको एक दो ऐसे तेज स्मार्ट लोंगो का रखने की भी जरूरत होगी जो घरों में, रेस्टूरेंट, होटल, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में जा कर व्यवसाय व आर्डर ला सकें।
क्या है सोलर पैनल बिजनेस का भविष्य-
यह एक ऐसा बिजनेस है जो लगातार तेजी से ग्रोेथ करहा है। जिस हिसाब से आज जिस हिसाब से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है और उसे हिसाब से विद्युत उत्पादन न होने के कारण बिजली संकट बढ रहा हैं तो ऐसे में भविष्य में यह बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ता ही रहेगा।
इस तरह से आप देख रहे हैं कि सोलर उर्जा का व्यवसाय बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है। अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय करने के इच्छुक हैं तो सोलर पैनल इसका सबसे बेहतरीन और सुदृढ विकल्प है क्योंकि भविष्य में इसकी मांग लगतार तेजी से बढ़ने वाली है और अगर आप इसका व्यवसाय करते हैं तो सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम में आपको केन्द्र व राज्य सरकार भी भरपूर मदद करती रहती है। जिससे आपको लाभ ही लाभ की स्थिति बनती दिखती है।

विजय श्रीवास्तव : विगत 25 वर्षो का पत्रकारिता का अनुभव। हिन्दुस्तान, स्वतंत्र चेतना सहित कई न्यूज पत्र-पत्रिकाओं व कई पुस्तकों के संपादन का अनुभव। विगत 6-7 वर्षो से न्यूज वेब पोर्टल, यूटयूब पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *