Business Idea : Patanjali Franchise : How to apply for franchise of Patanjali-पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेकर कमाए प्रतिमाह लाखों रूपये, पूरा विस्तार से जानकारी

Patanjali Franchise

जब आप कोई रोजगार प्रारम्भ करने जाते हैं तो तमाम प्रश्न मन में उठते हैं। परिवार में अगर बिजनेस बैकग्राउंड हैं और वहीं बिजनेस की प्लांिनंग करना है तो फिर तो फिर कोई खास दिक्कत नहीं आती है लेकिन जब आप एकदम से कोई नया बिजनेस की प्लानिंग करते हैं तो आपको काफी दिक्क्त होती है। कभी-कभी हानि होने पर आदमी थकहार कर अपना शटर तक गिरा देता है। ऐसे में अगर आपके पास पूंजी है और बिजनेस स्कील है तो फिर किसी किसी क्या आपको पता है कि अगर आपके पास किसी ब्रांडेड कम्पनी की डीलरशिप, फ्रेंचाइजी, होलसेल लेकर लाखों में कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे कम्पनी की फ्रेंचाइजी के बारें में बताने जा रहे हैं जो आज के डेट में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं पतंजलि की फ्रेंचाइजी के बारें में। पतंजलि के उत्पादों की अगर बात करें तो वह आज के डेट में हाथों हाथ बिक जाते हैं। इसके साथ ही पतंजलि के बारे में जिक्र करते ही बाबा रामदेव का नाम तत्काल आज सामने आ जाता है और आज रामदेव ही अपनी कम्पनी का इतना प्रचार करते हैं कि आपको इसमें प्रचार में भी कोई विशेष दिमाग लगाने की जरूरत भी नहीं हैं। बस आपको आसपास और सही लोकशन चुनने की आवश्यकता है। तो आइए आज हम आपको Patanjali Franchise कैसे लेते हैं उसके बारें में विस्तार से बताने जा रहे हेैं।


Patanjali Franchise पतंजलि की फ्रेंचाइजी कैसे लें?


निश्चित ही किसी ब्रांडेड कम्पनी की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ फार्मेल्टी करनी पडती है। जिसके उपरान्त ही आपको फ्रेंचाइजी मिलती है।
पतंजलि की फ्रेंचाइजी आफलाइन व ऑनलाइन भी ले सकते हेैं-
अच्छी-अच्छी कम्पनी अपनी फ्रेंचाइजी आफ लाइन व आनलाइन दोनों तरह से देती हैं। आज के कम्प्यूटर के युग में अधिकतर लोग ऑनलाइन ही पंसद करते हैं। आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन भी ले सकते हैं ? अधितर लोग पतंजलि की फ्रेंचाइजी आनॅलाइन ही लेने का प्रयास करते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे पतंजलि की फ्रेंचाइजी आनॅलाइन प्राप्त किया जा सकता है। तो इसके लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी पर जाना होगा। जो निम्नवत है-
पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी-
patanjali-dealership@gmail-com
पर एक फार्म भर कर अप्लाई करना होगा।अब इसके बाद पतंजलि का हेड ऑफिस आप द्धारा भेजे गये फॉर्म को चेक करेगा और अगर आपने उसके सभी टम्र कंडीशन को पूरा किया है। तो आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी आसानी से मिल जायेगी।


पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेेने के लिए क्या हैं नियम- कानून-


निश्चित ही किसी भी ब्रांडेड कम्पनी फ्रेंचाइजी लेने के लिए अच्छी खासी फार्मेंल्टी पूरी करनी होती है। तभी आपको फ्रेंचाइजी या होलसेल यहां तक रिटेल शाप मिल पाता है। तो आइए जानने का प्रयास करते हैं कि


दुकान या जगह-


किसी भी कम्पनी के फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपके पास दुकान या जगह होनी चाहिए। जहां से आप अपना काम शुरू कर सकें। जहां तक पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फ़ीट जगह होनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, जहाँ पर आपकी दुकान हो उस एरिया की आबादी कम से कम एक लाख होनी चाहिए। अगर आप ये दोनों शर्तें पूरी करते हैं तो आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।


कितनी धनराशि की जरूरत होती है पतंजलि की फ्रेंचाइजी के लिए-


चूकि पतंजलि एक आज के डेट में नामी गिरामी कम्पनी बन चुकी है। ऐसे में इसका फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको धनराशि भी अच्छी खासी खर्च करनी पडेगी। आइए जानने का प्रयास करते हैं कि पतंजलि से जुडने के लिए किस तरह से जुडा जा सकता है।
पतंजलि से कई तरीकों से जुडा जा सकता है-
1-पतंजलि रिटेल स्टोर- आपको इसके लिए ओपनिंग कॉस्ट के रूप में न्यूनतम रु 50,000 /- इन्वेस्ट करने होंगे।
2-पतंजलि डीलरशिप स्टोर- इसके लिए आपको ओपनिंग कॉस्ट के रूप में न्यूनतम रु 50,000 /- इन्वेस्ट करने होंगे।

3-पतंजलि वितरक स्टोर- इसके लिए आपको ओपनिंग कॉस्ट के रूप में लगभग न्यूनतम रु .1 लाख खर्च करने होंगे।
4-पतंजलि मेगा स्टोर- इसके लिए आपको अच्छी खासी धनराशि इन्वेस्ट करनी होगी। इसके लिए आपकी ओपनिंग कॉस्ट न्यूनतम रु .1 करोड़ है।
अमूनन पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5-6 लाख रुपये का खर्च करने पड सकते हेैं। तभी आप इस कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी तरह से चला सकते हैं। वैसे एक बात अवश्य ध्यान देना चाहिए। इस तरह की प्रोडेक्ट बेस कम्पनियों में आए दिन स्कीम आती रहती हैं। जिसका फायदा अगर आप के पास पैसा है तो आप उठा सकते हैं। जिससे आप अधिक लाभ उठा सकते हैं। कभी-कभी आप देखते हैं कि एक पर एक फ्री तक स्कीम आती है। ऐसे में सीधे आपको 50 से 70 फीसदी तक का लाभ आप उठा सकते हैं। चूकिं इस तरह की स्कीम कम समय के लिए कम्पनियॉ चलाती हैं। जिससे आप इन प्रोडक्ट का स्टाक सस्ते में अपने आप जमा कर सकते हैं।


पतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए क्या है योग्यता और शर्ते-


निश्चय ही किसी पतंजलि स्टोर की फ्रैंचाइजी लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्ते हैं जिसे आपको पूरा करना होगा।
1- पतंजलि फ्रैंचाइजी के आवेदन के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
2- आवेदक की शिक्षा न्यूनतम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
3- पतंजलि फ्रैंचाइजी खोलने के लिए आपके पास सही लोकेशन पर एक शापॅ होनी चाहिए। जहां लोग आसानी से पहुंच सके। यह अपनी या किराये पर भी हा सकती है।
4- आपके पास व्यावसायिक अनुभव का होना चाहिए जिससे आप इसे अच्छे तरह से अपने व्यवसाय को फैला सकें।
अगर यह सभी आप शर्ते पूरा करते हैं तो आप अगले चरण यानि आनॅलाइन या आफॅलाइन अपना पंतजलि स्टोर खोल सकते हैं और इससे बेहतर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।


Required Documents For Patanjali Franchise पंतजलि फ्रैंचाइजी के लिए आवश्यक दस्तावेज-


पंतजलि फ्रैंचाइजी के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
1-आधार कार्ड
2-पैन कार्ड
3-बैंक खाता पासबुक
4-शॉप के दस्तावेज या किराये का एग्रीमेंट पेपर
5-पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
6-मोबाइल नंबर
7-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
सभी दस्तावेज जब आपके पास एकत्र हो जाए तो आप अब आसानी से अपने पंतजलि स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं और इससे लाभ उठा सकते हैं।


How To Apply Online For Patanjali Franchise पतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं-


जहां तक पतंजलि फ्रेंचाइजी की बात है तो आपको यह हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन फ्रैंचाइज़ी के आवेदन फॉर्म उपलब्ध है। इसके साथ ही मेगा स्टोर और पतंजलि चिकत्सालय और आरोग्य केंद्र आदि के भी आनॅलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं।
पतंजलि फ्रैंचाइजी के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके अप्लाई कर सकते हैं।
1- सर्वप्रथम Patanjali वेबसाइट पर जाकर पंतजलि फ्रैंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
2-अब जब आप होमपेज पर थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तब आपको एक डीलरशिप फॉर्म दिखाई देगा।
3- अब पतंजलि फ्रेंचाइजी/डिस्ट्रीब्यूटरशिप की प्रक्रिया में जाकर आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में एप्लिकेशन फॉर्म का चयन करना होगा।
4- आप कौन सा स्टोर खोलना चाहते हैं, जैसे मेगा स्टोर, पतंजलि चिकित्सालय, आरोग्य केंद्र आदि।
5- अब आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम/पति का नाम, के साथ सभी जानकारी जो मांगी जा रही है, के साथ ही उस लोकेशन का चयन करना होगा जहां आप पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हैं, जैसे जिला, राज्य और क्षेत्र का पिन कोड आदि का पूरा जिक्र करना होगा।
6- पत्राचार व जानकारी के आदान-प्रदान के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज भी करना होगा।
7- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फ्रैंचाइजी आवेदन पत्र भरना होगा। जिसमें आपकी पूरी जानकारी शामिल होनी चाहिए
8- अब आवेदन पत्र के साथ उपर बताए गये आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
9- अब अपने आवेदन को फ्रैंचाइजी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
अब पतंजलि की टीम आपके आवेदन पत्र की बारीकी से जांच पडताल करती है और अगर सब कुछ सही है तो आपको पतंजलि फ्रैंचाइज़ी की अनुमति मिल जायेगी।


क्या होता है इस व्यवसाय में लाभ-


एक बात आपको अच्छी तरह से समझनी होती है कि जो कम्पनी ब्रांडेड होती है उनमें लाभ की मार्जिन कम होती है लेकिन चूकि इन कम्पनियों के प्रोडेक्ट नाम पर बिकते हैं। इसलिए इनकी सेल अगर आपकी शॉप सेन्टर सही स्थान पर है तो आपको सेल काफी अच्छी होगी और आज के दिन में निःसन्देह पतजंलि एक जाना माना ब्रांड है। लोगों को इसके प्रोडक्ट पर आख मूंद कर आज भरोसा है।


पतंजलि फ्रेंचाइजी का भविष्य कैसा है-


निश्चय ही जब हम कोई काम स्टार्ट करते हैं तो निश्चय ही उसके भविष्य पर जरूर ध्यान देते हैं। कई बिजनेस ऐसे होते हैं जो सीजन वाइज होते हैं। लेकिन जहां तक पतंजलि फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो यह सदा बहार है। बारहो मास चलने वाला है। देश-विदेश मे ंइसके प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ गई है। आज हर कोई हर्बल प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करना चाहता है।
जिसमें अगर देखा जाए तो सबसे अधिक पतंजलि की प्रोडक्ट की मांग हो रही है। इस लिए आज के डेट में पतंजलि का फ्रेंचाइजी लेना हर एंगल में आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी डिमांड मार्केट में लगातार बढती जा रही है और फिलहाल भविष्य में कम नहीं होने वाली है। तो इस तरह से देखा जाए तो इसमें पैसा इन्वेस्ट करना हर स्तर से फायदेमंद सौदा है।


Patanjali Corporate Office Address (पतंजलि कॉर्पाेरेट ऑफिस का पता)


Registered office address(पंजीकृत कार्यालय पता)-
D-26] Pushpanjali] Bijwasan Enclave (डी-26, पुष्पांजलि, बिजवासन एन्क्लेव )
नई दिल्ली – 110061
फोन- 01334-265370
हेल्पलाइन नंबररू 1800 180 4108
हरिद्वार 249404, उत्तराखंड 247663

विजय श्रीवास्तव : विगत 25 वर्षो का पत्रकारिता का अनुभव। हिन्दुस्तान, स्वतंत्र चेतना सहित कई न्यूज पत्र-पत्रिकाओं व कई पुस्तकों के संपादन का अनुभव। विगत 6-7 वर्षो से न्यूज वेब पोर्टल, यूटयूब पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *